Menu
blogid : 17203 postid : 750885

गजल

kavita
kavita
  • 43 Posts
  • 42 Comments

गिडगिडाना है नहीं अब जोर की हुंकार हो |
याचना निष्फल हुई तलवार में अब धार हो ||

राजनीती बन चुकी है दो मुहों की सर्पिणी |
दूध देना व्यर्थ है अब शेष की फुफकार हो ||

आज कल जनता जनार्दन पर लाठियां चल रहीं |
चक्र धारी तुम बनों मृतप्राय अब गद्दार हो ||

हुक्मरानों का हुआ है रक्त दूषित अब यहाँ |
वो निकलना है जरूरी तीर आरम्पार हो ||

त्याग दो अब वस्त्र भगवा वीरता ललकार हो |
अब सियासी पर्वतो पर वज्र जैसी मार हो ||

मुफ्लिसी की मार से कंगाल अब कंकाल है |
जी रहे है लाश बन लाचार पर ना वार हो ||

रक्त रंजित मेदिनी हो जायेगी सुन बेरहम |
कह रहा शिव छोड़ गद्दी तेरा भी उद्धार हो ||

आचार्य शिवप्रकाश अवस्थी
9412224548

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh