Menu
blogid : 17203 postid : 708929

गजल

kavita
kavita
  • 43 Posts
  • 42 Comments

गजल

आँख में पानी छलकता वीर वानी क्या कहूं ?
मिट गया नामों निशाँ उनकी निशानी क्या कहूं ?

देश की इज्जत बचाने में कटाए सर कभी |
मिल गयीं जो गर्दिशों में जिंदगानी क्या कहूं ?

था सिपाही एक मंगल क्रांति ज्वाला फूंक दी |
ज्वाल पाण्डे की चली थे खानदानी क्या कहूं ?

शेरनी लक्ष्मी वही जो थी दीवानी जंग की |
जंग में अग्रेज हारे वो जवानी क्या कहूं ?

चन्द्रशेखर और बिस्मिल भगत सिंह क्या वीर थे ?
शेर जो अशफाक उल्ला की कहानी क्या कहूं ?

हिन्द वासी बोस नेता हिन्द ए आजाद फ़ौज |
खूब मारे थे फिरंगी हिन्द पानी क्या कहूं ?

शिव बताता है सही गुल पाहनों से थे हुए |
वीर वानी है गजल हमको है गानी क्या कहूं

आचार्य शिवप्रकाश अवस्थी
नॉएडा -०९४१२२२४५४८

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh