Menu
blogid : 17203 postid : 705813

गजल

kavita
kavita
  • 43 Posts
  • 42 Comments

किसी टूटे हुए दिल की सिसकती आह मत लेना |
समन्दर है बहुत गहरा कभी भी थाह मत लेना ||

मुहब्बत फूल काँटों की बड़ी नाजुक डगर सी है |
पुजारन तू है दौलत की मुहब्बत राह मत लेना ||

यहाँ बिकता बहुत कुछ है मगर सब कुछ नहीं बिकता |
खिलौनों को खरीदो तुम ह्रदय की चाह मत लेना ||

गुनाहों के सिकंदर या हों हिटलर ध्वस्त होते है |
गुनह की महफ़िलों में तुम क़ुबूल गुनाह मत लेना ||

जमानें की बहुत फर्जी खबर अफवाह होती है |
सदा ही दूर रहना तुम कभी अफवाह मत लेना ||

मिले जो वाह वाही तो कोई दिल तोड़ देते है |
बहुत दिल दर्द होता है तू ऐसी वाह मत लेना ||

निगाहें काट देती है जिगर को पीर होती है |
गरीबों पर रहम करना जुल्म निगाह मत लेना ||

आचार्य शिवप्रकाश अवस्थी
नॉएडा -०९४१२२२४५४८

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh